कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिस का जवान एक दिव्यांग महिला को बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद लोग बिफर पड़े हैं और जवान की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
बेंगलुरु के ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक महिला को लात मारते हुए वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार पहले महिला ने जवान को पत्थर मारा जिसके बाद गुस्साए पुलिसकर्मी ने महिला को पीट दिया। इस घटना के सामने आने पर अब जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना 24 जनवरी को एसजे पार्क थाना क्षेत्र के टाउन हॉल के पास की है। ट्रैफिक पुलिस ने एक बयान में कहा- “ट्रैफिक एएसआई नारायण जिन्होंने एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी, उन्हें निलंबित कर दिया गया है।”
ये घटना तब घटी जब आरोपी पुलिसकर्मी नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी को उठा रहा था, इसी में पीड़िता की गाड़ी को भी उठा लिया गया था। जिस पर पहले तो बहस हुई फिर मारपीट होने लगी। इस मामले में जवान ने भी महिला पर काउंटर शिकायत दर्ज करवाया है। उसने आरोप लगाया है कि महिला ने उस पर पत्थर से हमला किया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पत्थर लगने के बाद सिपाही ने अपना आपा खो दिया और महिला के साथ मारपीट की।
वीडियो के सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स बेंगलुरु ट्रैफिक विभाग की जमकर आलोचना कर रहे हैं। बाला कृष्णा (@BalaKrishnarama) नाम के यूजर ने लिखा- “महिला को क्यों पीटा? क्या केस दर्ज करके वहां से नहीं ले जाना चाहिए?”
एक अन्य यूजर अजहर (@saytoazhar) ने लिखा- “ट्रैफिक पुलिस चंदा कलेक्शन में ज्यादा है न कि ट्रैफिक मेनटेन करने में। हाल ही में मैंने उन्हें यूपी के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को एक अपराध के लिए थप्पड़ मारते देखा। यह मनमानी अच्छी नहीं है। कृपया शक्ति का दुरूपयोग न करें। सम्मान के साथ व्यवहार करें..”।