पिछले महीने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा सुर्खियों में रहा। विपक्ष ने इसे उठाते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को घेरा। वहीं अब कर्नाटक की विधानसभा में भी विपक्ष ने इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद जवाब देने के लिए खड़े हो गए। मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा में राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा गूंजा, तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्ष के नेता आर अशोक की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि वह इस पद पर बने रहेंगे।
सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया ने क्या कहा?
सिद्धारमैया ने विपक्ष को नेतृत्व परिवर्तन जैसे मुद्दों पर आग में घी न डालने की सलाह दी। सिद्धारमैया ने कहा कि भले ही हमारी पार्टी में सब चुप हैं, लेकिन विपक्ष चुप नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की उकसावे वाली बातों से विचलित नहीं होगी।सिद्धारमैया ने कहा, “मैं सीएम हूं। मैं अभी सीएम हूं, और जब तक हाईकमान फैसला नहीं करता।”
इस पर वरिष्ठ बीजेपी विधायक सुनील कुमार ने पलटवार करते हुए पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि वह अगले पांच साल तक इस पद पर बने रहेंगे। जब सुनील ने पूछा कि जनवरी के बाद क्या होगा, तो सिद्धारमैया ने कहा, “मैं भविष्य में भी सीएम रहूंगा।” बीजेपी नेता आर अशोक ने जवाब देते हुए कहा कि सीएम की टिप्पणियों से विधानसभा को एक साफ संदेश जाना चाहिए, क्योंकि (सीएम बदलने के बारे में) कई रिपोर्ट थीं।
‘डीके शिवकुमार जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे’, कांग्रेस विधायक बोले- मुझे ‘200% यकीन’
ऑपरेशन लोटस पर सिद्धारमैया का तंज
जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई, तो सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी चाहे जो भी हथकंडे अपनाए, कांग्रेस 2028 में सत्ता में वापस आएगी। उन्होंने कहा, “हर कोई उसी दिशा में काम कर रहा है। बीजेपी को अभी जितनी सीटें हैं, उससे कम मिलेंगी। बीजेपी राज्य में कभी भी पूर्ण बहुमत से सत्ता में नहीं आई।”
सिद्धारमैया ने आगे कहा, “आप सिर्फ ऑपरेशन लोटस के जरिए सत्ता में आए। भविष्य में आप अपनी ताकत पर सरकार नहीं बना पाएंगे।” पिछले एक महीने से, डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार के सिद्धारमैया की जगह लेने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के करीबियों का कहना है कि वह पूरे कार्यकाल तक इस पद पर बने रहेंगे और कांग्रेस हाईकमान मौजूदा व्यवस्था को बिगाड़ने का इच्छुक नहीं है।
