कर्नाटक में आईएएस बनने का सपना लिए हुए एक लड़की को जब उसकी मां ने नाबालिग उम्र में शादी करने के लिए कहा तो उसने घर छोड़ दिया। लेकिन अब उसी लड़की ने PU II examination results (गवर्नमेंट पीयू कॉलेज) जब घोषित किए गए तो उसमें 90.3 प्रतिशत अंक हासिल कर सबको चौंका दिया। लड़की ने 600 में से 542 अंक हासिल किए हैं।

National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक चिकबल्लापुर जिले के कोट्टूरु गांव में रहने वाली रेखा (18 वर्ष) ने दो साल पहले SSLC exam में 74 प्रतिशत अंक हासिल किया था। लेकिन इसके बाद जब घर वालों ने उसपर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। घर वालों का कहना था कि उसे आगे पढ़ने की बजाय घर के कामों में हाथ बंटाना चाहिए। ऐसे में वो घर से दूर बेंगलुरु में अपने एक दोस्त के पास चली गई। वहां उसने एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर ज्वाइन कर लिया।

कुछ दिन बाद जब रेखा का मन कम्प्यूटर सेंटर में भी नहीं लगा तो उसने 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) पर फोन पर कर अपनी आगे की पढाई के लिए मदद मांगी। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों ने उसके घर का का दौरा किया और उसे मथिकेरे स्थित स्पर्शा ट्रस्ट में शिफ्ट कर दिया। उन्होंने उसे गोल्लहल्ली, नेलमंगला के गवर्नमेंट पीयू कॉलेज में सीट दिलाने में भी मदद की।

18 अप्रैल को पीयू कॉलेज के परिणाम घोषित होने पर उसके दो साल के संघर्ष ने रंग दिखाया और रेखा ने 600 में 542 नंबर हासिल किए। अब रेखा इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में बीए करना चाहती है।