कर्नाटक के शिवामोग्गा में एक किसान ने अपने फसल जंगली जानवारों से बचाने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। उसकी इस तरीके की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, किसान चिदानंदा गौड़ा ने अपनी ही आवाज को डॉगी के आवाज से रिकॉर्ड कर अपने खेत में लगा दिया। उसके इस प्रयोग से वह अपने खेत को जानवारों से बचाने में कामयाब हो रहा है। गौड़ा का मानना है कि उसका यह उपाय जानवारों की और उसके खेत के लिए काफी फायदेमंद है। बता दें कि गौड़ा के इलाके में जंगली भैंसे, हिरण और बंदरों से किसान बहुत परेशान हैं।
क्या है गौड़ा का नया उपायः जंगली जानवारों से अपने खेत को बचाने के लिए किसान गौड़ा ने अपनी ही आवाज को रिकॉर्ड कर अपने खेत में लगा दिया। यही नहीं उसने अपनी आवाज के साथ डॉगी की भी आवाज को रिकॉर्ड किया है। गौड़ा ने एक चीप के जरिए अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर लाउडस्पीकर में सेट कर दिया। इसके बाद उस लाउडस्पीकर को अपने खेत में ऐसे लगा दिया ताकि जब जंगली जानवर आए तो उन्हें उसकी आवाज डॉगी के साथ सुनाई पड़े। जंगली जानवरों को लगे की खेत में कोई है और वह भाग जाए।
Hindi News Today, 19 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
किफायती है गौड़ा का यह खोजः बता दें कि गौड़ा का यह खोज काफी किफायती है। बाजार से एक चीप और लाउडस्पीकर की लागत में गौड़ा ने अपने खेत को बचाकर इलाके के और किसानों के लिए एक मीसाल कायम किया है। बता दें कि गौड़ा के अन्य किसान साथी अपने खेतों की रक्षा करने के लिए बंदूकों का इस्तेमाल करते हैं। इस पर उसका कहना है कि वह इस उपाय से नाखुश है। गौड़ा का मानना है कि उसके इस खोज से वह खेत के साथ अपनी भी जान जंगली जानवरों से बचाने में सफल रहा है।
जानवरों की जान भी बचाता है गौड़ा की खोजः बता दें कि जानवरों से खेतों को नष्ट करने से बचाने के लिए किसान तरह तरह के उपाय करते रहते हैं। ऐसे में इस तरह के उपाय में कई बार जानवरों की जान भी चली जाती है। गौड़ा का मानना है कि वह अपने इस खोज से न केवल जानवरों की जान बचा रहा है, बल्कि वह अपनी खेत को सुरक्षित कर पा रहा है। वह अपने इस कदम से सालाना 30 फीसदी फसलों के नुकसान को रोकने में कामयाब भी हो रहा है।