कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के माध्यम से एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। सिद्धारमैया ने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक में स्वागत करते हुए तंज कसा तो यूपी सीएम ने भी जमकर पलटवार किया। कर्नाटक के सीएम ने कहा, ‘मैं यूपी सीएम योगी आदित्याथ का हमारे राज्य में स्वागत करता हूं। आप यहां बहुत सी बातें हम लोगों से सीख सकते हैं। आप यहां कृपया इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकान पर जरूर जाइएगा। ऐसा करने से आपके राज्य में भूख से हो रही मौतों से निपटने में आपको मदद मिलेगी।’ इस पर महज चार घंटे बाद यूपी सीएम ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘सिद्धारमैया जी, स्वागत के लिए धन्यवाद। मैंने सुना है कि आपके कार्यकाल के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। बहुत से ईमानदार अधिकारियों का तबादला किया गया। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपके सहयोगी दलों द्वारा फैलाए गए दुख और अनैतिक माहौल को कम करने के लिए लगातार काम कर रहा हूं।’
I welcome UP CM Shri @myogiadityanath to our state. There is a lot you can learn from us Sir. When you are here please visit a Indira Canteen & a ration shop. It will help you address the starvation deaths sometimes reported from your state. #YogiInBengaluru https://t.co/lj0m4fMphC
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) January 7, 2018
Thank you for the welcome @siddaramaiah ji. I heard number of farmers committing suicide in Karnataka was highest in your regime, not to mention the numerous deaths and transfer of honest officers. As UP CM I am working to undo the misery and lawlessness unleashed by your allies.
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 7, 2018
योगी आदित्यनाथ रविवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता येदियुरप्पा की रैली में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने सीएम सिद्धारमैया पर तीखा हमला बोला था। आदित्यनाथ ने बेंगलुरु में आयोजित रैली में सिद्धारमैया के हिंदू होने पर सवाल उठाया। योगी ने कहा कि अगर सिद्धारमैया हिंदू हैं तो गोमांस खाने वालों की वकालत क्यों करते हैं? आदित्यनाथ ने कहा- मैंने ऐसे समाचार देखे हैं जिनमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया खुद को हिंदू बता रहे थे। आपकी (बीजेपी समर्थकों) की ताकत को देखकर वह भी उसी राह पर चल पड़े हैं, जिस पर गुजरात चुनाव से पहले राहुल गांधी चले। योगी ने कहा- हिंदुत्व जीने की एक शैली है। इसे धर्म, जाति, श्रद्धा और प्रार्थना से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हिंदुत्व गोमांस खाने की वकालत नहीं करता है। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अगर वह हिंदू हैं और हिंदुत्व का समर्थन करते हैं, तो क्या गोमांस खाने को समर्थन देकर सही कर रहे हैं?
योगी ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि जब बीजेपी की सरकार थी तब पार्टी गायों की हत्या पर पूरी तरह से बैन लगाने के लिए बिल लाई थी। कांग्रेस ने बिल पास नहीं होने दिया। उन्होंने धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार और उसकी विभाजनकारी नीतियों के कारण वह देश पर बोझ बन गई है। बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।