कर्नाटक की उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए बड़ा दावा किया है। कुमारस्वामी का आरोप है कि यह सनसनीखेज ऑडियो क्लिप भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक प्रमुख बीएस येदियुरप्पा और एक जेडीएस विधायक के बेटे के बीच की बातचीत है। उनका दावा है कि येदियुरप्पा ने विधायक नागनगौड़ा कांडकुर के बेटे शरणा से बातचीत में 25 लाख रुपए और उनके पिता को मंत्री पद का ऑफर दिया है।

कभी अपनों से तो कभी परायों से शिकायतः उल्लेखनीय है कि बजट पेश करने से ठीक पहले ही कुमारस्वामी ने बगावती नजर आ रहे कांग्रेस विधायक डॉ उमेश जाधव को वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष पद से हटा दिया था। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन से शुरू हुई उथल-पुथल अब भी जारी है। जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की भाजपा से तो कभी दोनों पार्टियों की आपस में ही तनातनी चल रही है।

भाजपा का दावा- राज्य में अल्पमत सरकारः गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार दावा कर रही है कि कर्नाटक में गठबंधन के पास बहुमत नहीं है और सरकार अल्पमत में चल रही है। राज्य में अस्थिरता को देखते हुए विधायकों के डगमगाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। बजट पेश करने के दौरान भी 13 विधायकों के नदारद होने की खबर आई थी, जिससे गठबंधन सरकार के नेताओं की धड़कनें तेज हो गईं।

ऐसा है यहां सरकार का समीकरणः कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। यहां बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी लेकिन बहुमत से नौ सीट दूर रह गई। ऐसी स्थिति में कांग्रेस (80) और जेडीएस (37) ने मिलकर सरकार बना ली। इन्हें निर्दलीय विधायकों और बीएसपी का भी समर्थन हासिल है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से भाजपा की तरफ से गठबंधन सरकार के कुछ विधायकों को अपने पाले में किए जाने के दावे हो रहे हैं।