कर्नाटक की बसवराज बोम्मई सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। उनके एक कारनामे ने सरकार को असहज कर दिया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को लेकर राज्य सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।

जानकारी के मुताबिक, महिला सोमन्ना के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार (22 अक्टूबर, 2022) को चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट की है। बताया गया कि जमीन के मालिकाना हक के लिए एक महिला मंत्री वी सोमन्ना के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। इस दौरान मंत्रीजी का मूड किसी बात पर बिगड़ गया और उन्होंने महिला को एक थप्पड़ जड़ दिया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर मौजूद लोग असहज हो गए और महिला भी झेंप गई, लेकिन वो मंत्री जी से अपनी के निदान के लिए फरियाद लगाती रही। वहीं, मंत्रीजी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। हालांकि, थप्पड़ मारने के पीछे की वजह सामने अभी नहीं आ पाई है।

शनिवार को कर्नाटक सरकार में आवास मंत्री वी सोमन्ना, जो चामराजनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं, गुंडलुपेट तालुक के हंगला गांव में कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान 173 लाभार्थियों को भू-स्वामित्व विलेख सौंपे गए।

केम्पम्मा नाम की एक महिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और उसने शिकायत करते हुए दावा किया कि लाभार्थियों के लिए की गई चयन प्रक्रिया में धांधली हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों के नाम कांग्रेस नेता नानजप्पा ने सुझाए थे, उन्हें टाइटल डीड दी गई।

अब वायरल वीडियो में, सोमन्ना उसे थप्पड़ मारते हुई दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि महिला केम्पम्मा मंत्री के पास जाकर मालिकाना हक बांटने के फैसले पर सवाल उठा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी महिला को मंच से नीचे खींचते हुए देखे जा सकते हैं।