यूक्रेन-रूस युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों के निकालने के मुद्दे पर कई मंत्री और नेता लगातार विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। अब कर्नाटक बीजेपी के एक एमएलए ने यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन के शव को लेकर असंवेदनशील बयान दिया है।

यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र नवीन के पार्थिव शरीर को हावेरी जिले में उनके गृहनगर वापस कब लाया जाएगा, इस बारे में स्पष्टता की कमी के बीच, भाजपा विधायक अरविंद बेलाड ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि एक डेड बॉडी की जगह आठ लोग फ्लाइट में आ सकते हैं।

गुरुवार को धारवाड़ में मीडिया से बात करते हुए हुबली-धारवाड़ के विधायक ने कहा- “सरकार नवीन के शव को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। यूक्रेन एक युद्ध क्षेत्र है और हर कोई इससे वाकिफ है। प्रयास किए जा रहे हैं और यदि संभव हुआ तो शव को वापस लाया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा- “जब जीवित लोगों को वापस लाने के लिए स्थिति बहुत कठिन है, मृतकों को वापस लाना और भी कठिन है क्योंकि एक मृत शरीर उड़ान में अधिक जगह लेता है। एक शव की जगह आठ से 10 लोगों को विमान में आ सकते हैं”।

बीजेपी विधायक के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी ने इस पर निशाना साधते हुए कहा- “इसलिए भारत में लाशें ‘गंगा’ में बहा दी थी”?

बता दें कि नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (21), जो खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस के चौथे वर्ष के छात्र थे। उनकी मौत एक गोलीबारी में यूक्रेन में हो गई थी। नवीन कर्नाटक के रहने वाले हैं। नवीन की मौत पर पीएम मोदी से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक ने दुख जताया था। सरकार पहले ही कह चुकी है कि वो नवीन के शव को वापस लेकर आएगी।