बेंगलुरु के जेजेआर नगर में धार्मिक जुलूस पर पत्थर फेंके जाने के बाद तनाव का माहौल है। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में जगजीवन राम नगर इलाके में रविवार रात उस समय तनाव फैल गया, जब स्थानीय ओम शक्ति मंदिर से निकाली जा रही देवी की रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर कथित तौर पर पथराव किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमें शिकायत मिली है कि जुलूस के दौरान रथ पर पत्थर फेंके गए। आरोप है कि दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया।” सूत्रों के अनुसार, घटना में एक बच्चे के सिर में चोट आई जबकि एक युवती को भी सिर पर चोट लगी है। घटना के बाद आक्रोशित श्रद्धालु जगजीवन राम नगर पुलिस थाने के सामने एकत्र हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और उन्होंने मामले में एफ़आईआर दर्ज करने की मांग की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पश्चिमी मंडल के पुलिस उपायुक्त यतीश एन बी ने पुलिस थाने पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
पढ़ें- बरेली हिंसा मामले में पुलिस की मदद करने वाले फिरदौस खान ने दर्ज कराई शिकायत
कर्नाटक में दलित महिला की सड़क पर चाकू मारकर हत्या
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के येल्लापुर कस्बे में 30 वर्षीय दलित महिला की सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान रंजीता भानसोड के रूप में हुई है। आरोप है कि यह हत्या उसके एक परिचित व्यक्ति ने की। पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपन एम एन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी रफीक इमामसाब का शव रविवार को येल्लापुर के पास जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इस घटना से कस्बे में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया और कई हिंदू संगठनों ने रविवार को येल्लापुर में बंद का आह्वान किया। उन्होंने इस हत्या को ‘लव जिहाद’ का मामला बताया।
मृतका की पहचान येल्लापुर के कलम्मा नगर की रंजीता भानसोड के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, उसी इलाके का रहने वाला रफीक महिला की हत्या का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने बताया कि रफीक और रंजीता स्कूल के दिनों से दोस्त थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी महिला पर शादी का दबाव डाल रहा था। जब महिला ने इससे इनकार किया तो उसने सरेआम कथित तौर पर चाकू से महिला पर हमला कर दिया।’’
महिला के हत्या के आरोपी का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला
यह घटना शनिवार दोपहर को हुई जब रंजीता अपने काम से घर लौट रही थी। पुलिस ने बताया कि वह अपने पति से अलग, येल्लापुर में अपने परिवार के साथ रह रही थी, जहां वह एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन सहायिका के रूप में काम करती थी। आरोपी अक्सर उसके घर भोजन के लिए आता था लेकिन तनाव तब बढ़ गया जब उसने शादी करने पर जोर दिया जिसका रंजीता और उसके परिवार ने विरोध किया।
हत्या के बाद, आक्रोशित निवासियों और हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने आरोपी की गिरफ्तारी में देरी का आरोप लगाते हुए येल्लापुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच, रफीक का शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने शोक संतप्त परिवार के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे और दो एकड़ जमीन की मांग की। उन्होंने पार्टी की ओर से तत्काल पांच लाख रुपये की सहायता की भी घोषणा की।
पढ़ें- योगी सरकार का बुलडोजर आने से पहले गांव वालों ने खुद ही तोड़ दी मस्जिद
(इनपुट भाषा )
