कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाली कई कहानियां सामने आई हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के हनुमान नगर से सामने आया है। यहां एक कोरोना मरीज को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद मौत हो गई। एंबुलेंस के इंतजार में मरीज ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया।

ब्रुहट बेंगलुरू महानगर पालिका को चार घंटे पहले एंबुलेंस के लिए सूचित किया गया था लेकिन फिर भी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इस मामले पर बीबीएमपी कमिश्नर अनिल कुमार का कहना है कि मामले सामने आने के बाद हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

बता दें कि कर्नाटक में शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1694 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 21 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 293 हो गया। वहीं राज्य में 201 मरीजों का आईसीयू में उपचार चल रहा है। आज सामने आए 1694 मामलों में से 994 बेंगलुरू शहरी क्षेत्र के हैं।

इससे पहले दो जुलाई को सबसे ज्यादा 1502 मामले सामने आए थे।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि तीन जुलाई की शाम तक राज्य में 19,710 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 293 मरीजों की मौत हो चुकी है और 8,805 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 10,608 सक्रिय मामलों में से 10,407 अलग अलग अस्पतालों में पृथक वास में हैं और स्थिर है।