School Holiday in Hapur: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इन दिनों कांवड़ यात्रा चल रही है। ऐसे में प्रशासन ने कावड़ यात्रा के रूटों पर कड़ी सुरक्षा की हुई है। इतना ही नहीं, प्रशासन ने कांवड़ यात्रा रूटों पर पड़ने वाले जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के बाद अब हापुड़ जिले के स्कूल भी 26 जुलाई से 2 अगस्त तक के लिए बंद रहेंगे। इसकी जानकारी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। हापुड की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रेरणा शर्मा ने कहा कि अभी तक भारी वाहनों को डायवर्ड किया गया था। अब 26 जुलाई को कांवड़ यात्रा के चलते हल्के वाहनों को भी डायवर्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राइवेट और सरकारी स्कूल भी बंद रखे जाएंगे। स्कूल बंद करने का आदेश इसलिए भी दिया है ताकि यात्रा के दौरान किसी को कोई भी परेशानी ना हो।

मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले में भी स्कूल क्लोज

कांवड़ यात्रा के चलते यूपी के मुजफ्फरगर जिले के स्कूल और कॉलेज भी बंद करने की घोषणा कर दी गई है। जिलाअधिकारी के आदेश के मुताबिक, जिले के सभी स्कूल-कॉलेज 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। जिले में आठ दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं,मेरठ ने भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है।

मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्कूल और कॉलेज बंद को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोई भी स्कूल और कॉलेज आदेश के बावजूद खुला पाया गया तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मेरठ के जिलाधिकारी ने भी स्कूलों और कॉलेजों को दो अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है।

वहीं, सहारनपुर में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि सहारनपुर के सभी प्राइमरी, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसों, डिग्री कॉलेज, डायट, टेक्निकल इंस्टीट्यूट को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक क्लोज ही रखा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।