Naseem Solanki UP Assembly: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा सत्र के दौरान अपनी बात रखी। अपनी बात रखने के लिए उन्हें 7:30 मिनट का टाइम दिया गया। लेकिन इतने वक्त में उन्होंने जहां अपनी क्षेत्र के विकास की बात रखी तो दूसरी तरफ योगी सरकार पर जमकर तंज कसे। बता दें, सीसामऊ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद नसीम विधायक बनीं हैं। इससे पहले इसी सीट से उनके पति इरफान सोलंकी विधायक थे, लेकिन जेल जाने के बाद उनकी विधायकी चली। जिसके बाद हुए उपचुनाव में नसीम ने बीजेपी विधायक सुरेश अवस्थी को हराया।

शनिवार को जब विधानसभा सत्र के दौरान नसीन सोलंकी ने पहली बार बोलना शुरू किया तो वो कई बार हिचकिचाईं लेकिन रुकी नहीं। उन्होंने खुलकर अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं रखीं। सपा विधायक ने शुक्रवार को पति इरफान सोलंकी के 27 माह से जेल में बंद होने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने शायरी भी पढ़ी, जिस पर सदन में जमकर तालियां बजीं।

नसीम सोलंकी ने यह शायरी पढ़ी-

जिनके हौसले सच्चे होते हैं, वो कैद में भी मुकद्दर लिखते हैं।
तूफानों से कह दो औकात में रहें, हम परिंदे नहीं जो घरों में कैद हो जाएं।

पहली बार बोलने पर मिला अतिरिक्त समय

सदन में पहली बार बोलने की सूचना पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि नसीम सोलंकी पहली बार सदन में बोलने जा रही हैं। इसलिए उन्हें 2 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। स्पीकर ने नसीम को साढ़े 7 मिनट का समय दिया। हालांकि, नसीम ने 4 मिनट 52 सेकेंड में ही अपनी पूरी बात कह दी।

प्रयागराज में 25 किलोमीटर लंबा जाम, महाशिवरात्रि से पहले कुंभ में उमड़ा जनसैलाब

कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने बस्ती तुड़वाई तो नसीम ने सदन में उठाया मुद्दा

सीसामऊ नाले के ऊपर बने अवैध घरों पर महापौर प्रमिला पांडेय ने 20 दिसंबर 2024 को बुलडोजर चलवा दिया था। इस मामले में महापौर का बिना नाम लिए नसीम सोलंकी ने सदन में मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सीसामऊ क्षेत्र में 34 मलिन बस्तियां हैं। इनमें लोग सालों से रह रहे हैं। फिर भी यहां बिना नोटिस के बुलडोजर चलवा दिया जाता है।

लाल इमली शुरू कराएं मुख्यमंत्री

समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी ने बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने और हटाने के बदले विभिन्न सरकारी योजनाओं में आवास देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के दौरान सीएम योगी ने 36 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया था। इनका काम शुरू कराया जाए। साथ ही लाल इमली शुरू करने की घोषणा की गई थी, उसे भी पूरा किया जाए।

पति 27 महीने से जेल में है- नसीम सोलंकी

नसीम सोलंकी ने सदन में पति इरफान सोलंकी के जेल में बंद रहने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि वो इस सदन के चार बार सदस्य रहे हैं। 27 महीने से जेल में यातनाएं भोग रहे हैं। मुश्किल समय में भी सीसामऊ के परिवार ने उनका साथ नहीं छोड़ा। जनता की अदालत में उन्हें न्याय मिला। कोर्ट में भी न्याय की उम्मीद है।

नसीम ने क्षेत्र की इन समस्याओं को भी उठाया

जीआईसी स्कूल ग्राउंड में खेल सुविधाएं बढ़ाई जाएं।
10 वर्षों से अधूरा पड़ा स्व. अटल बिहारी सभागार में निर्माण पूरा कराएं।
सीसामऊ बारातशाला का निर्माण हो।
कंघी मोहाल में सीवर लाइन की समस्या दूर हो।
पानी की जेएनएनयूआरएम योजना को पूरा किया जाए।
ठेले व रेहड़ी वालों का उत्पीड़न बंद किया जाए।

यह भी पढ़ें-

Indian Army: ‘सुरंग के अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं’, श्रीशैलम में रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा; सुरंग में आठ लोग अभी भी फंसे

केंद्र ने MSP गारंटी पर किसानों से मांगा डेटा, 19 मार्च को फिर होगी बातचीत; निकलेगा समाधान?