PNB Cash rotten: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कानपुर शहर के पांडु नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गए। इस मामले में बैंक के चार अधिकारियों पर गाज गिरी है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल 42 लाख रुपये के नोट लोहे के बॉक्स में चेस्ट की फर्श पर रखे गये थे। सीलन की वजह से ये नोट गल गए। इस मामले को बैंक अफसर दबाए रहे लेकिन जब ऑडिट हुआ तो पोल खुल गई। कैश के नुकसान पर बैंक प्रबंधन ने चेस्ट में चार अधिकारियों पर कार्रवाई की है। मैनेजमेंट ने रकम की कमी का हवाला दिया है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरबीआई ने इस चेस्ट का निरीक्षण किया तो पता चला कि नोट सड़े हुए हैं। शुरुआत में नोटों का अंदाजा चार-पांच लाख का लगा लेकिन गिनती होने के बाद लगे नोट 42 लाख रुपये के निकले। इस मामले में करेंसी चेस्ट के वरिष्ठ प्रबंधक देवी शंकर, चेस्ट आफिसर राकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक भास्कर कुमार भार्गव और प्रबंधक आशाराम को सस्पेंड कर दिया गया। इन चारों में से तीन अधिकारियों की तैनाती नोट गलने के बाद चेस्ट में की गई थी।

बताया गया कि बैंक की तिजोरी में कैश रखने की जगह न होने से नोटों को बक्सों में ही भरकर दीवार के सहारे रखा गया था। लेकिन बेसमेंट की दीवार में बारिश के चलते सीलन लगने से पानी बक्से के अंदर चला गया। ऊपर से बक्से को अधिक समय से खोला भी नहीं गया और नतीजन 42 लाख की करेंसी गल गई।

बता दें कि 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक आरबीआई के अफसरों ने शाखा की करेंसी चेस्ट को चेक किया था। पड़ताल में अधिकारियों ने 14 लाख 74 हजार 500 रुपये कम होने तथा अधिकतम और न्यूनतम रकम में 10 लाख रुपये का अंतर पाया। अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में 10 रुपये के 79 बंडल और 20 रुपये के 49 बंडल के खराब होने की जानकारी दी थी। वहीं नोटों की गिनती कराई तो पता चला 42 लाख रुपये के नोट गल गए हैं।