यूपी पुलिस के शर्मनाक कारनामों की फेहरिस्त में एक और घटना जुड़ गई है। कानपुर में रविवार (18 अगस्त) को एक ऐसी घटना हुई जिसने पुलिस महकमे पर सवाल खड़ा कर दिया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पुलिसकर्मी डायल 100 में आगे की सीट पर बैठने को लेकर एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। फिल्मी अंदाज में लड़ते सिपाहियों को देखकर राहगीर भी हैरान रह गए। इसके साथ ही शर्मनाक करतूत को देखकर उसका मजाक भी उड़ाया । वायरल वीडियो जब उच्चधिकारियों के पास पहुंचा तो इसकी जांच करते हुए दोनो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।
बिठुर थाना क्षेत्र में तैनात थी डायल 100: बिठुर थाना क्षेत्र में चलने वाली डायल 100 में सुनील और राजेश नाम के सिपाही तैनात है। दोनों सिपाही नशे की हालत में इनोवा कार की आगे की सीट पर बैठने के लिए भिड़ गए। सिपाहियों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि डायल 100 कार से नीचे उतर कर सरेराह सड़क के किनारे मारपीट करने लगे। दोनों लड़ते-लड़ते सड़क के किनारे खंती में घुस गए। दोनों को मारपीट करते हुए देखकर तीसरा सिपाही उन्हें छुड़ाने की कोशिश करता रहा।
Bihar News Today, 19 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802493514001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राहगीर देखते रहे पुलिसकर्मियों का कारनामाः सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने इस रूक कर पुलिस का यह कारनामा देखा। कुछ राहगीरों ने कार के अंदर से बैठकर पुलिस की मारपीट का वीडियो भी बनाया। जब ये वायरल वीडियो पुलिस के आलाधिकारियों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने डायल 100 गाड़ी पर लिखे नंबर के आधार पर झगड़ा करने वाले सिपाहियों की शिनाख्त की गई। एसएसपी अनंतदेव ने सिपाही राजेश और सुनील को निलंबित कर दिया है।
National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें