उत्तर प्रदेश के कानपुर से सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के एक नेता को पीटने का मामला सामने आया है। बीजेपी के नेता आरोप लगाया है कि गांव में एक मामले की जांच करने आई पुलिस की टीम ने पहले तो उनके साथ अभद्रता की और फिर बाद में विरोध करने पर उनको पीटा भी। यही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया गया कि दरोगा ने उनको सरेआम कान पकड़कर उठक बैठक भी करि है। फिलहाल बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यमंत्री अजीत पाल समेत कई बीजेपी के नेताओं से की है।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनपद कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र स्थित महेशपुर गांव में रहने वाले हरीश निषाद बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री है। बीते रविवार की शाम को बीजेपी नेता के बड़े भाई हरिशचंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहने वाले दस्यु सुंदरी फूलनदेवी के पहले पति पुत्तीलाल की दूसरी पत्नी से जन्में बेटे बड़े और गांव में रहने वाले छोटे ने मारपीट की और 1680 रुपए लूट लिए हैं। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने जांच की तो घटना झूठी पाई गई। इस पर पुलिस हरिशचंद्र और उसके भांजो को पकड़ लिया।
National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बीजेपी नेता ने की छुड़ाने की कोशिश: बताया जा रहा है कि जब इस घटना की जानकारी बीजेपी नेता हरीश निषाद को हुई तो उन्होंने पुलिस को अपना परिचय देते हुए कथित तौर पर रौब झाड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद आरोप है कि अराहट थानाध्यक्ष ने बीजेपी नेता के साथ गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। बीजेपी नेता ने कहा कि दरोगा ने मुझे अपमानित करते हुए पूरे गांव के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक कराई। इसकी शिकायत मैंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को दे दी है।
पुलिस का बयान: मामले में अराहट थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज के मुताबिक, बीजेपी नेता के भाई ने गांव के बड़े और छोटे पर मारपीट और लूट का आरोप लगाया था। जब इसकी जांच की गई तो घटना झूठी पाई गई। पुलिस द्वारा दोनो पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। बीजेपी नेता अपने भाई को छुड़ाने का दबाव बना रहा था। जब पुलिस ने बात नहीं मानी तो झूठा आरोप लगा दिया। फिलहाल एसपी ने इस घटना की जांच सीओं को सौप दी है।