Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया है। यहां डिवाइडर तोड़करदूसरी ओर से आ रहे ट्रक से एक यात्री बस टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 36 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राइवेट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। इसमें करीब 40 यात्री सवार थे। तब ही कन्नौज के ठठिया के पिपरौली गांव के पास उसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राईवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह ऑउट ऑफ कंट्रोल हो गई। वह डिवाइडर को तोड़कर दूसरी लेन में पहुंच गई और फिर ट्रक से टकरा गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया
दोनों वाहनों की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक का अगला भाग पूरी तरह से टूट गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने कहा कि हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से कुछ देर के लिए जाम लग गया, लेकिन कन्नौज पुलिस ने जल्द ही जाम को खुलवा दिया। पुलिस ने क्रेन से ट्रक और बस को हटवा दिया है।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
