Anjali Singh News : नए साल की रात दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क हादसे में मारी गई अंजलि सिंह के घर में चोरी हुई है। अंजलि के परिवार के लोगों ने इस चोरी के लिए उसकी दोस्त निधि को जिम्मेदार ठहराया है। अंजलि के परिवार की सदस्य अनु ने कहा कि उनके घर के आसापास रहने वाले लोगों ने चोरी के बारे में जानकारी दी थी। इस चोरी के लिए निधि (Nidhi) को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, “वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?”

कब हुई चोरी?

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अंजलि के करन विहार (Karan Vihar Delhi) स्थित घर पर चोरी का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रात में एक पड़ोसी ने देखा कि अंजलि के घर के बाहर का बल्ब बंद और मकान का गेट (Main Gate) खुला हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना अंजलि के परिवार के सदस्यों को दी। इसके बाद अंजलि के परिवार के लोगों ने पुलिस को कॉल (Call Police) किया।

अंजलि के परिवार के लोगों ने घर से टीवी, बर्तन और कपड़े गायब बताए हैं। अंजलि की मां (Anjali Singh Mother) का कहना है कि ऐसा संभव है कि उनकी बेटी पर सवाल उठाने के लिए उनके घर में कुछ रखा गया हो ताकी अंजलि पर सवाल उठाए जा सकें। अजंलि के परिवार (Anjali Singh Father) ने चोरी को लेकर निधि के साथ-साथ पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।