Delhi Case: कंझावला केस में दिल्ली की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट सामने आई है। FSL रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की कार की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि महिला वाहन के अगले बाएं पहिए में फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे फ्रंट लेफ्ट व्हील के पीछे पाए गए। कार के नीचे और हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं।

वहीं पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका अंजलि के शरीर पर 40 चोटें मिली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता को गंभीर चोट लगने से खोपड़ी खुल गई थी। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पीड़िता के फेफड़े की हड्डिया टूटी हुई मिली और बाहर आ गए थे। वहीं पीड़िता के दोनों घुटने छिले हुए थे और आंखों पर माथे और नाक पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा पीड़िता के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं बॉडी से ब्रेन का हिस्सा नहीं मिला।

20 वर्षीय अंजलि सिंह की पोस्ट-मॉर्टम मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने बॉडी का परीक्षण किया। उन्होंने मौत के कारण के रूप में सिर, रीढ़, बाएं फीमर और दोनों निचले लिंब में चोट के परिणामस्वरूप सदमा और रक्तस्राव बताया है।

Anjali के शरीर पर 40 चोटें, घसीटने से मौत की संभावना

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सभी चोटें मृत्यु का कारण बन सकती हैं। हालांकि, सिर, रीढ़ की हड्डी, लंबी हड्डियों और अन्य अंगों में चोट वाहन दुर्घटना और घसीटने से संभव हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम राय रासायनिक विश्लेषण और बायोलॉजिकल सैंपल रिपोर्ट मिलने के बाद ही दी जाएगी। पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट में अंजलि सिंह के शरीर पर कुल 40 चोटें दर्ज की गई हैं, जिनमें ज्यादातर घाव, खरोंच हैं।

Kanjhawala Case: पीड़िता से रेप की पुष्टि नहीं

राजधानी दिल्ली (Delhi) के सुल्तानपुरी (Sultanpuri) इलाके के कंझावला (Kanjhawala) में सड़क हादसे में जान गंवाने वाली लड़की की मंगलवार को ऑटोप्सी रिपोर्ट (Post-Mortem) सामने आई। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 20 वर्षीय लड़की की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट हासिल की जिससे पता चलता है कि पीड़िता को सभी चोटें गाड़ी के साथ घिसटने से आई हैं। रिपोर्ट में यह यह भी कहा गया है कि पीड़िता के यौन शोषण की कोई पुष्टि नहीं है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि अंजलि की बॉडी पर यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई चोट नहीं थी। सागरप्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर जोन II) ने कहा, “पीड़ित लड़की का पोस्टमॉर्टम 2 जनवरी को किया गया था। रिपोर्ट बताती है कि यौन उत्पीड़न से संबंधित कोई चोट नहीं है।”