Kamlesh Tiwari Murder: कमलेश तिवारी मर्डर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हत्या पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधों के लिए प्रदेश सरकार ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकार जिस ओर जा रही है, उससे कहीं विकास नहीं हो रहा है, भविष्य बेहतर नहीं हो रहा है। सिर्फ अपराध बढ़ रहे है। कहा कि कमलेश तिवारी की मां का बयान इस बात की पुष्टि कर रही है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में कहीं सुरक्षा नहीं है।

कहा- बीजेपी के लोग भी इस सरकार में परेशान हैं : अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी हत्या कैसे रोक पाएंगे, वे कहते हैं कि आप व्यवस्था ठीक रखना चाहते हैं तो ठोंक दो, लेकिन किसी को पता नहीं है कि किसे ठोंकना है। बीजेपी के लोग खुद दुखी हैं। उनकी सरकार में ही उनके लोग मारे जा रहे हैं, वे परेशान हैं। ऐसे हालात में वे कैसे रहें। दिक्कत यह है कि अपनी सरकार का वे विरोध भी नहीं कर पा रहे है। ”

बोले, कमलेश की मां ने बता दिया कि सपा सरकार में सुरक्षा थी : उन्होंने एक जनसभा में कहा कि लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई। टेलीविजन पर लगातार दिखाया जा रहा है कि उनकी मां क्या कह रही हैं। बताया कि उनकी मां का कहना है, “हमें सुरक्षा सिर्फ समाजवादी सरकार और आजम खां के जमाने में मिली थी। लेकिन योगी सरकार में सुरक्षा नहीं मिली, जिसके कारण मेरे बेटे की हत्या हो गई।”

सरकार के रवैए पर उठाए सवाल : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस जगह हत्या हुई, वहां पुलिस का सब कुछ है। चौकी से लेकर ऊपर तक सब कुछ बीजेपी का है। बताओ हत्या हो गई कि नहीं। क्या हत्या रोक पाए ? ये हत्या कैसे रोकेंगे ? कहा कि ये लोग कहानी को दूसरी तरफ मोड़ रहे हैं। कह रहे हैं कि 2015 में धमकी मिली थी। 2015 में धमकी मिली थी तो ढाई साल तक सरकार क्या करती रही। उन्हें सुरक्षा दी क्यों नहीं ?