Kalyanpur Assembly Election Result 2025: कल्याणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा मतगणना के शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थी और 15568 (89057 कुल मत) वोटों के अंतर से सचिंद्र प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की है। उनके सामने राजद ने मनोज कुमार यादव को चुनावी मैदान में उतारा था जिन्हें सिर्फ 73489 वोट मिले।

कल्याणपुर सीट जेडीयू का गढ़ मानी जाती है और 2010 से लगातार इस सीट पर जेडीयू की जीत हो रही है। हालांकि 2025 के विधानसभा चुनाव में कल्याणपुर विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी के खाते में गई है और यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा था।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन है उम्मीदवार?

कल्याणपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने सचिंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं आरजेडी ने मनोज कुमार यादव को टिकट दिया है। जन सुराज के आने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है। जन सुराज ने इस सीट पर मंतोष कुमार सहनी को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
बीजेपी सचिंद्र प्रसाद सिंह 89057 (जीत)
राजद मनोज कुमार यादव73489
जन सुराज मंतोष कुमार सहनी 5206 

अगर हम 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो यहां पर जेडीयू ने 10,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। जदयू के महेश्वर हजारी को 72,279 वोट मिले थे। वहीं सीपीआई माले के रंजीत कुमार राम को 62,028 वोट मिले थे। इस प्रकार से 10251 वोटों से जेडीयू ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर लोजपा की उम्मीदवार मोना प्रसाद को 23,163 वोट मिले थे। तब लोजपा ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था।

पार्टीउम्मीदवारवोट
जेडीयूमहेश्वर हजारी 72,279 (जीत)
सीपीआई मालेरंजीत कुमार राम 62,028

क्या है कल्याणपुर का जातीय समीकरण?

कल्याणपुर विधानसभा सीट की अगर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर कोइरी जाति का दबदबा है। इस सीट पर 25 फ़ीसदी से अधिक वोटर कोइरी जाति से आते हैं, जबकि दलित वोटरों की संख्या यहां पर 20 फीसदी के करीब है। ऐसे में जो भी दल कोइरी और दलितों को साथ में लेता है, उस आसानी से जीत मिलती है।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE