मध्य प्रदेश में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार विवादास्पद बयान दे रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इशारा कर दे तो छींक आने जितनी देर में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन जाएगी। अब उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार भले कांग्रेस की है, लेकिन इंदौर शहर पर बीजेपी का ही राज चलता है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह कहा कैलाश विजयवर्गीय ने : विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं विधानसभा का पहला चुनाव इंदौर से ही लड़ा था। तब से आप मुझे जानते हैं। हम विरोध में भी गए थे, तब भी इस शहर पर राज हमारा था। सरकार कांग्रेस की थी, लेकिन राज हमारा था। किसी अधिकारी की हिम्मत नहीं होती थी कि हमारे कार्यकर्ता को हाथ लगा सके। आज भी मैं दावे से कह रहा हूं, मध्य प्रदेश में सरकार हमारी चली गई होगी, लेकिन इस शहर के अंदर राज होगा तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। किसी माई के लाल ने दूध नहीं पिलाया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को हाथ लगा सके। हम लोगों के होते हुए। हार-जीत चलती ही है। आपको पता ही है यह कैसी सरकार है। यह हमारी दया पर चल रही है। जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जाएगा न…’’

दिग्गी बीजेपी पर लगा चुके खरीद-फरोख्त का आरोप : बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगा चुके हैं। उनका कहना है कि बीजेपी लगातार कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। यह सरासर जनाधार का अपमान है।