उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने ‘कच्चा बादाम’ फिल्म से मशहूर हुई अंजली अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को पूर्व सांसद के फर्जी पास का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। काशी टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान उन्हें रोका गया, जहां पास फर्जी पाया गया और गिरफ्तारी हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंजली अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए दो-तीन बार पुलिस स्टेशन गईं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बढ़ाई गई सुरक्षा जांच के दौरान यह गिरफ्तारी हुई। पिछले दो दिनों से मेरठ के टोल प्लाजा पर गहन सत्यापन अभियान चल रहा था। इसी अभियान के तहत रविवार को आकाश समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गाड़ी पर पूर्व सांसद लगा हुआ था पास

ब्रह्मपुरी सीओ सौम्या अस्थाना के नेतृत्व में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस सार्वजनिक प्रतिनिधियों के फर्जी पास का इस्तेमाल करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।

इसी दौरान दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो कार को रोका गया। कार पर एक पूर्व सांसद का पास लगा हुआ था। पुलिस की जांच में पास फर्जी निकला। गाड़ी आकाश संसनवाल चला रहा था। पुलिस ने आकाश को हिरासत में लेकर प्रतापपुर पुलिस स्टेशन भेज दिया।

आकाश का दावा

आकाश संसनवाल दिल्ली के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कटवारिया सराय के निवासी हैं। वे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, डांसर और मॉडल अंजली अरोड़ा के मंगेतर हैं। अंजली अरोड़ा ने ‘कच्चा बादाम’ गाने से सोशल मीडिया पर विशेष पहचान हासिल की है और उन्हें ‘बादाम गर्ल’ के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- UGC के नए नियम के विरोध की आंच बीजेपी तक पहुंची, 11 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

आकाश का दावा है कि वह दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के पीए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद का बेटा संजय बिधूड़ी उनका करीबी दोस्त है।

आकाश की मंगेतर रविवार रात और फिर आज सुबह आकाश से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने पुलिस से अपने मंगेतर को रिहा करने की गुहार लगाई। इस बीच, पुलिस आकाश को चिकित्सा जांच के लिए ले गई है। उनका मेडिकल परीक्षण सीएचसी में कराया गया।

यह भी पढ़ें- यूजीसी कानून और अविमुक्तेश्वरानंद विवाद के विरोध में बरेली सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा