आस्था के नाम पर पहले पैंगंबर पर विवाद हुआ उसके बाद अब मां काली पर देश में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। मां काली को लेकर चल रहे विवाद पर मुस्लिम संगठन भी सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि कि इन सब के लिए कुछ मुस्लिम धर्मगुरु नूपुर शर्मा के बयान को जिम्मेदार मानते हैं। मुस्लिम धर्मगुरु का कहना है कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर उचित कार्रवाई हो जाती तो ये दिन देखना नहीं पड़ता।
मुस्लिम धर्मगुरु साजिद राशिद ने कहा कि नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ उचित कार्रवाई हो जाती तो ये दिन देखने को नहीं मिलता। अब इन लोगों की हिम्मत हो गई कि मां काली का इस तरह के पोस्टर जारी करने लगे।
वहीं बहुजन मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मौलाना मसूद मदनी ने कहा कि देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ वह जल्द ही एक अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों का यह मानना है कि मोदी सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए थी।
नूपुर शर्मा को कोलकात पुलिस का समन
वहीं पैगंबर पर टिप्पणी मामले में कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को समन जारी किया है। समन में कहा गया है कि पूछताछ के लिए नूपुर शर्मा को संबंधित थाने में आना पड़ेगा, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कब और कहां से शुरू हुआ मां काली पर विवाद-
यह पूरा विवाद कनाडा के टोरंटो से शुरू हुआ था, जहां लीना ने काली पर बनाई डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर रिलीज किया था। सबसे पहले दो जुलाई को डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर लीना मनिमेकलाई ने ट्विटर पर पोस्टर रिलीज किया और फिर कनाडा के आगा खां म्यूजियम में इसे दिखाया गया। पोस्टर के खिलाफ कनाडा के इंडियन हाई कमीशन ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी। ट्विटर ने फिल्मकार लीना मनिमेकलाई के ‘काली’ पोस्टर वाले ट्वीट को हटा दिया है। इसके बाद काली के अपमान की आंच हिंदुस्तान आ गई। लीना के खिलाफ देशभर में हिंदू संगठनों ने कई जगह विरोध-प्रदर्शन किया और लीना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं कई हिंदू संगठनों ने लीना को धमकी भी दी। बता दें, मणिमेकलाई का जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ, लेकिन अब वह टोरंटो में रहती हैं।
अयोध्या महंत राजू दास दे चुके लीना को धमकी
अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, ‘अभी तो सिर्फ फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें क्षमा मिल भी सकती है। अगर फिल्म रिलीज हो गई तो ऐसी स्थिति पैदा कर देंगे कि संभाल नहीं पाएंगे। क्या लीना सिर तन से जुदा चाहती है।’ वहीं डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ लखनऊ, दिल्ली, गोंडा, लखीमपुर खीरी और रतलाम समेत देश के कई हिस्सों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।