HP Assembly Election 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव नजदीक है और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में बागी नेताओं की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। जिन बीजेपी नेताओं को टिकट नहीं मिले हैं वो पार्टी से नाराज होकर या तो पार्टी छोड़ दे रहे हैं या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में खड़े हो रहे हैं। वहीं जब इन मुद्दों पर एक टीवी न्यूज चैनल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां बीजेपी का एक परिवार हैं जिसमें लोगों का रुठना मनाना लगा रहता है। हम सबको दो दिनों में मना लेंगे। हो जाता है कई बार परिवार में नाराजगी और मान मनौव्वल भी परिवार में ही होता सब 2 दिनों में पार्टी में वापस आ रहे हैं।
वहीं जब जेपी नड्डा से ये पूछा गया कि राज्य में कितनी सीटें आ रहीं हैं उनकी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम कंफर्टेबिली सरकार में आ रहे हैं। वहीं जब उनसे ये पूछा गया कि कंफर्टेबिली का मतलब 45 सीटें मानीं जाएं या 50 सीटें मानीं जाएं या 40 मानी जाएं? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन और बीत जाने दीजिए तब तक हम सीटों के बारे में भी बता देंगे। वहीं जब ये पूछा गया कि यशवंत परमार के 47 का आंकड़ा पार कर पाएंगे या नहीं तो उन्होंने कहा कि मैं फिर कहता हूं कि बहुत ही कंफर्टेबल तरीके से आएंगे लेकिन हां चुनाव प्रचार दो ही दिनों पहले शुरू हुआ है।
हिमाचल में हार जीत का मार्जिन बहुत कम वोटों से
मैं इतनी जल्दी एक्सरसाइज नहीं शुरू कर सकता हूं क्योंकि यहां पर हार जीत का मार्जिन बहुत सीमित होता है। उसके लिए बहुत अध्ययन करना होता है लेकिन हम आराम से हैं और सरकार बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी के लोग निकले हैं वो अपने घरों से निकले हैं हिमाचल की जमीन नापने के लिए वो घूमेंगे और फिर वापस घर आएंगे।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा, कि ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है। मैं कैसे मान लूं कि वो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं वो तो भारत तोड़ो वाले लोगों के साथ खड़े हैं जो कहते हैं ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी जिंदा हैं’ ऐसे नारे लगाने वालों के साथ खड़े हैं अब यहां पर कातिल कौन हुआ जिसने अफजल गुरू को फांसी की सजा सुनाई वो सुप्रीम कोर्ट का जज?
अफजल गुरू को लेकर बोला हमला
कातिल किसको बताएं तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जो उन्हीं की पार्टी के थे। और अफजल गुरू कौन था? वो मास्टरमाइंड था पार्लियामेंट अटैक का। ये दूसरे दिन ही जेएनयू जाते हैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं। वहां क्या नारे लगते हैं ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे…’ वो जवाब दे दें कि भारत जोड़ो पर निकले हो या भारत तोड़ो पर निकले हो?