भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक पर तीखा हमला किया और इसे ‘वंशवादी धन ठगी कट्टा पंचायत’ पार्टी करार दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डीएमके की राज्य का विकास करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह सिर्फ एक परिवार को कायम रखने में दिलचस्पी रखती है।
उन्होंने कहा, “यह DMK की विचारधारा है, परिवार ही शो चला रहा है। यह वंशवाद ला रहा है और वे सारा पैसा ठग रहे हैं। वह एक परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार चलाते हैं। पुलिस स्टेशन से लेकर हर जगह कट्टा पंचायत है।”
उन्होंने बताया कि असल में उन्हें लगता है कि डीएमके की फुल फॉर्म, डी-डायनेस्टी, एम- मनी स्विंडलिंग और के-कट्टा पंचायत है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक की कोई क्षेत्रीय आकांक्षा नहीं है और देश भर के कई क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की तरह वह वंशवाद की राजनीति को जारी रखना चाहती है।” उन्होंने लोगों से राज्य को वंशवादी पार्टी से ‘मुक्त’ करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पहले एम करुणानिधि (पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके आइकन) तमिलनाडु की सत्ता में थे और उनके बाद करुणानिधि के बेटे एम के स्टालिन आए, जबकि पार्टी में अन्य सभी लोग अभी भी वहीं बने हुए हैं। नड्डा ने आरोप लगाया, “स्टालिन और उनकी पार्टी विकास के बारे में बात नहीं कर सकते क्योंकि डीएमके का मतलब वंश, धन की ठगी और कट्टा पंचायत है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो तमिलनाडु, यहां की भाषा और इसके साहित्य एवं संस्कृति सहित लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं का ख्याल रख रही है और आगे बढ़ रही है। उन्होंने द्रमुक पर निशाना साधते हुए कहा, “डीएमके समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। वैचारिक रूप से आप एक बड़े शून्य हैं। हमारी विचारधारा लोगों के लिए विकास की शुरुआत करना है।”