दिल्ली महिला आयोग के अंतरराष्टीय महिला दिवस पर आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में टीवी पत्रकार बरखा दत्त ने बताया कि उन्हें जेएनयू पर रिपोर्टिंग को लेकर धमकी भरे फोन आ रहे हैं।

इस मामले पर बरखा दत्त ने ट्वीट कर भी कहा कि जेएनयू विवाद पर उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं जिसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। बरखा दत्त ने कहा कि पिछले कई दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आ रहा है। वह व्यक्ति उनका यौन उत्पीड़न करने और यहां तक कि मारने की भी धमकी देता है।
barkha'

दत्त ने कहा कि मामले में वे मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुर्इं। उन्होंने उन तमाम साधारण महिलाओं की पीड़ा साझा की जिन्हें इस तरह की स्थिति से गुजरना पड़ता है और उन्हें व्यवस्था का समर्थन भी हासिल नहीं होता है।