JK Assembly Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनाव के ऐलान के तुरंत बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन का ऐलान किया था। वहीं विपक्षी गठबंधन में शामिल होने को लेकर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनका एजेंडा स्वीकार किया जाता है तो वह भी इस गठबंधन में शामिल हो सकती है।
दरअसल, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यदि कांग्रेस-एनसी गठबंधन पार्टी के एजेंडे को स्वीकार करने के लिए तैयार है तो पीडीपी उसे पूरा समर्थन देगी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी सीटें गठबंधन के लिए छोड़ देगी। बता दें कि पी़डीपी ने आखिरी बार बीजेपी के साथ गठबंधन कर साल 2018 के मध्य तक सरकार चलाई थी। दोबारा केंद्र की सत्ता धारी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर पीडीपी चीफ ने कहा है कि बीजेपी गठबंधन नहीं ही होगा।ॉ
BJD के आधार को कमजोर करने की कोशिश में BJP, इस योजना से महिलाओं को साध रही ओडिशा की माझी सरकार
NC या कांग्रेस ने किया था PDP चीफ से संपर्क
एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस या कांग्रेस गठबंधन को लेकर पीडीपी से संपर्क किया था, या नहीं। इसको लेकर जब पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती से सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि यह सब मेरे लिए मायने नहीं रखता है, क्योंकि मेरे लिए कश्मीर समस्या का समाधान किसी भी अन्य मुद्दे से ज्यादा अहम है।
राज्य में तीन फेज में होनी है वोटिंग
गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया गया है। बता दें कि जम्मू कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद राज्य में परिसीमन भी हुआ है, और राज्य की 90 सीटों पर 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग होगी।
BJP-PDP साथ में चला चुके हैं सरकार
तीन फेज में केंद्रशासित प्रदेश में होने वाली वोटिंग के बाद चुनावी नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। बता दें कि पीडीपी का बीजेपी से आखिरी विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन हुआ था और 2018 मध्य तक महबूबा मुफ्ती उस गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री थीं। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीडीपी और बीजेपी के बीच बढ़ी तल्खियां अब तक जारी है, जिसके संकेत महबूबा मुफ्ती के हलिया बयान में भी देखने को मिले हैं।