झारखंड में एक 50 वर्षीय महिला पर जादू-टोना करने का आरोप लगा पिटाई करने और निवस्त्र कर परेड कराने का मामला सामने आया है। घटना रविवार (3 फरवरी) की है, जो दुमका जिला मुख्यालय से करीब 57 किलोमीटर दूर तलझरी पुलिस थाना क्षेत्र के महेश लिट्टी गांव में घटित हुई। दरअसल, गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने मृतक के भाई की पत्नी, बहु व बेटी पर डायन का आरोप लगाकर जमकर पिटाई की और तीनों को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच पुलिस ने तीनों महिलाओं को काफी मशक्कत के बाद आजाद करवाया। तीनों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले पर स्थानीय डीएसपी संतोष कुमार ने बताया, “महेश लिट्टी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सोनालाल किस्कू रविवार की सुबह एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने दुमका गए थे। रैली से लौटकर आते वक्त लोगों ने देखा कि सोनालाल बस की सीट पर मृत पड़े हैं। मौत के बाद सोनालाल के बेटे मनोज किस्कू व उनके अन्य रिश्तेदारों सहित ग्रामीणों ने कहा कि जादू-टोना की वजह से उनकी मौत हुई है। इसका आरोप उन्होंने सोनालाल के बड़े भाई की 50 वर्षीय पत्नी पर लगाया।”
डीएसपी ने आगे बताया, “सोनालाल के परिजन और ग्रामीणों ने कहा कि वह महिला एक डायन है और जादू-टोना करती है। सभी महिला के घर पहुंचे और बेटी तथा बहु सबकी बेरहमी से पिटाई की। महिला को निवस्त्र कर गांव में घुमाया। इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो दोनों को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर गांव में पहुंची पुलिस टीम ने मां और बेटी को उनके चंगुल से छुड़ाया।”
डीएसपी कुमार ने कहा, “इस घटना को लेकर पीडि़ता के बयान पर आईपीसी की संंबंधित धारा और डायन प्रथा अधिनियम 2001 के तहत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में मृतक के बेटे मनोज किस्कू का भी नाम शामिल है। इस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।”