बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत ज्यादा खराब है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनसे रिम्स में मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत में राजद विधायक रेखा देवी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष न उठ सकते हैं, न बैठ सकते हैं। उनका शुगर लेवल भी बढ़ा हुआ है। विधायक ने मांग की कि बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को कहीं और शिफ्ट किया जाए। बता दें कि हाल के दिनों में लालू की तबीयत में ज्यादा गिरावट आई है। 70 साल के लालू यादव को 15 से ज्यादा बीमारियां हैं। फिलहाल उनके उठने-बैठने की परेशानी पैर में हुए जख्म की वजह से है।

बड़े बेटे तेज प्रताप द्वारा बहू ऐश्वर्या को तलाक देने की खबरों के बाद से लालू यादव की तबीयत और खराब हुई है। इसी साल बीमारी बढ़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। हालत सुधरने के बाद उन्हें फिर से रिम्स भेज दिया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव को टाइप टू डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पेरिएनल एब्सेस, किडनी इंज्यूरी एंड क्रोनिक किडनी डिजीज, पोस्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, प्रोस्थेटिक हाइपर प्लेसिया, सेकेंड्री डिप्रेशन, लो बैक डिफ्यूज डिस्क, लेफ्ट आई इमैच्योर कैटरेक्ट, राइट लोवर पोल रेनल, प्राइमरी ओपन एंगल ग्लूकोमा, हाइट्रोजेनस थैलेसिमिया, विटामिन डी डिफिशिएंसी समेत ग्रेड वन फैटी लीवर की बीमारियां हैं।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2017 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से लालू यादव रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। इस साल जनवरी और मार्च में भी चारा घोटाले से जुड़े दो अन्य मामलों में लालू को सजा सुनाई गई थी। इससे पहले 2013 में भी चारा घोटाले के एक मामले में उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी।