झारखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। रविवार रात झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जोहर, जय श्री राम आखिर झारखंड में हो गया काम?” निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट के माध्यम से कुछ स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन इससे सियासी हलचल जरूर मच गई है।

बता दें कि पत्थर खनन आवंटन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। यदि चुनाव आयोग का फैसला सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आता है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। ऐसे में झारखंड में गठबंधन सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। वहीं ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसी स्थिति में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बना सकते हैं।

निशिकांत दुबे के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं। सुनील करमाली नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा, “आपलोगों को हेमन्त से दिक्कत नहीं है, हेमन्त आदिवासी मुख्यमंत्री है इस बात का दिक्कत है। वैसे भी बीजेपी स्वच्छ राजनीति अब नहीं करती, सिर्फ अब सरकार बनाने की राजनीति करती है। ताकि सभी राज्यों की खनिज सम्पदा को लूट सके और बीजेपी अपने खजाना में भर सके।”

बता दें कि गठबंधन के विधायकों की शनिवार को सीएम आवास पर बैठक हुई थी और इस बैठक में 49 में से 41 विधायक पहुंचे थे। 8 विधायक बैठक में नहीं आये थे। लेकिन कहा गया कि जो विधायक नहीं आये थे, उन्होंने इसकी सूचना पहले से ही दे दी थी और राज्य में गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। झारखण्ड के तीन निलंबित कांग्रेस विधायक बंगाल में हैं और पुलिस ने कुछ दिन पहले इन्हें कैश के साथ पकड़ा था। फिर इन्हें जेल में भेज दिया गया था।

तीनों ही विधायकों को पार्टी ने निलंबित कर दिया है और जमानत के बाद अगले तीन महीने तक तीनों को बंगाल में ही रहना होगा। तीनों विधायकों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर तुरंत पेश होना पड़ेगा। बता दें कि विपक्ष आरोप लगाता रहता है कि बीजेपी झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाना चाहती है और सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार बनाना चाहती है।