देश के 13 राज्यों में छात्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए हैं। कई जगहों पर आगजनी की गई हैं। इस योजना पर विपक्ष भी मोदी सरकार को लगातार घेर रहा है। मोदी सरकार इस मामले को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी है, लेकिन मामला थमता नहीं दिख रहा है। झारखंड कांग्रेस के एक विधायक ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लागू होने नहीं दिया जाएगा।
दरअसल कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर अग्निपथ योजना के खिलाफ उतरे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “आठ सालों में आपने कोई नौकरी नहीं दिया, रोजगार नहीं दिया और आज आपने देश को बेच दिया। आपने रेल बेचा, हवाई जहाज बेचा, अब आप देश की सेना को बेचने जा रहे हैं। किसी कीमत पर हमलोग अग्निपथ, देश होगा खून से लथपथ लेकिन हम नहीं होने देंगे अग्निपथ। पहले भी अग्निपथ फ्लॉप था इस बार भी अग्निपथ फ्लॉप होगा।”
अंसारी अग्निपथ योजना का विरोध करने के साथ-साथ राहुल गांधी के साथ ईडी की पूछताछ पर भी भड़के नजर आए। उन्होंने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश को बनाया उसके खिलाफ सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही अग्निपथ योजना की घोषणा की है, जिसमें चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा। इसी को लेकर सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्र भड़के हुए हैं। देश के 13 राज्यों में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों में छात्रों ने ट्रेनों को जला दिया है।
विरोध का सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है, जहां छात्रों ने कई बीजेपी नेताओं के घरों पर हमला बोल दिया है, साथ ही बीजेपी कार्यालय को भी जला दिया है। इन प्रदर्शनों में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ है। रेलवे की जहां कई ट्रेनों जला दी गई हैं, वहीं उसे प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।