झारखंड के सिमडेगा में गोहत्या के आरोप में एक पादरी पर गांव वालों ने हमला कर दिया। पादरी की शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ ने पादरी और 6 अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी की। पादरी का कहना है कि उनके ऊपर गोहत्या के आरोप में हमला बोला गया।
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पादरी राज सिंह ने बताया कि यह घटना 16 सितंबर को उनके घर पर हुई। उन्होंने कहा कि उनके साथ 6 अन्य लोगों को जूतों की माला पहनाई गई और इलाके में घुमाया गया। राज सिंह ने यह भी कहा कि जय श्री राम के नारे नहीं लगाने को लेकर भी उनके साथ मारपीट की गई।
डीआईजी रांची (छोटा नागपुर रेंज) अखिलेश झा ने कहा कि हमारी जाँच के अनुसार हमें सूचना मिली थी कि एक मवेशी का वध किया गया था। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कुछ नहीं मिला…। शिकायत के आधार पर हमने भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया और हमने उनमें से पांच को गिरफ्तार किया है। डीआईजी झा ने कहा कि सभी आरोपी स्थानीय ग्रामीण हैं और “उनका किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है”।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा नहीं पाया गया कि राज सिंह या किसी अन्य को जय श्री राम का नारा लगाने को मजबूर किया गया। लेकिन राज सिंह और उनकी पत्नी रोज़लीन इस बात पर कायम हैं कि उनके साथ मारपीट की गई और जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया।

