झारखंड में तबरेज अंसारी नामक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने से सभी स्तब्ध हैं। अब दिल्ली वक्फ बोर्ड तबरेज अंसारी के परिवार की मदद के लिए आगे आया है। दरअसल दिल्ली वक्फ बोर्ड ने मृतक तबरेज अंसारी की पत्नी को आर्थिक मदद और नौकरी देने का ऐलान किया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बताया कि दिल्ली वक्फ बोर्ड तबरेज अंसारी की पत्नी को 5 लाख रुपए देगा। वक्फ बोर्ड साथ ही उसे नौकरी और कानूनी मदद भी मुहैया कराएगा।
बता दें कि बीती 17 जून को झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में चोरी के शक में लोगों की भीड़ ने तबरेज अंसारी की बेरहमी से पिटाई की थी। पिटाई के बाद 22 जून को तबरेज अंसारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लापरवाही के आरोप में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और लेफ्ट पार्टियां घटना की सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। हाल ही में तबरेज अंसारी के एक रिश्तेदार ने दावा किया है कि उसे जहरीला पानी दिया गया था।
तबरेज के एक रिश्तेदार मोहम्मद मसरूर का कहना है कि तबरेज के साथ मारपीट के बाद उसे धतूरा मिला हुआ पानी दिया गया था। मोहम्मद मसरूर ने इस मामले में तुरंत चार्जशीट दाखिल करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की। झारखंड में हुई इस मॉब लिंचिंग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी सैंकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और झारखंड के सीएम रघुबर दास के इस्तीफे की मांग की।