दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक नए मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी गूगल पर बड़ी कंपनियों की नकली कस्टमर सर्विस नंबर के नाम पर लूटता था। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए कई नकली गूगल प्लस खाते भी खोले थे। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल के इंस्पेक्टर संजय शर्मा और सब-इंस्पेक्टर देवेंद्र चाहर ने झारखंड निवासी दाऊद अंसारी को ऑनलाइन ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है।
यूं अंजाम देता था ठगी कोः पुलिस के अनुसार आरोपी गूगल पर बड़ी कंपनियों के नकली ग्राहक सेवा नंबर डालता था। इन नंबरों पर ग्राहकों का कॉल आने से वह उनका बैंक अकाउंट्स की पूरी जानकारी मांगता था। अकाउंट डिटेल के जरिए ग्राहकों का खाता साफ कर देने का आरोप है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को ठगी की पूरी जानकारी दी। साइबर सेल ने करीब 1500 फोन नंबर खंगालने के बाद पाया कि उसने UPI के जरिए 85,896 रुपए ठगे हैं। माना जा रहा है कि आरोपी कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।
महिला की शिकायत पर पकड़ा गयाः मामले की जानकारी पुलिस को तब मिली जब एक महिला ने इसकी शिकायत की। पुलिस के मुताबिक महिला ने जब चीन स्थित ऑनलाइन कंपनी क्लब फैक्ट्री के नंबर पर कॉल किया तो उससे अकाउंट की जानकारी मांगी गई। महिला के अकाउंट डिटेल्स न देने पर आरोपी ने धोखाधड़ी के जरिए उसके बैंक से पूरी जानकारी निकाल ली और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब यह भी जानने में जुट गई है कि आरोपी इससे पहले कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है।