झारखंड तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में सरायकेला-खरसावां जिले के धातकीडीह गांव से अब एक नई खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंसारी की मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई के डर से गांव के पुरुष घर छोड़कर भाग गए हैं। ऐसे में अब वहां की महिलाओं ने दावा किया है कि पुलिस के पहरे के बावजूद कुछ अराजक तत्व गांव की महिलाओं को धमकी दे रहे हैं। न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक गांव की महिलाओं ने कहा कि कुछ लोगों ने गांव में ओवैसी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गांव में झंडे लेकर घुसे और महिलाओं के साथ दुष्कर्म कर घटना का बदला लेने की धमकी दी।

National Hindi News 28 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

ओवैसी जिंदाबाद कहकर दी रेप की धमकी: धातकीडीह गांव की महिलाओं को पुलिस के पहरे के बावजूद कुछ अराजक तत्वों द्वारा गांव की महिलाओं को धमकी देने आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव की महिलाओं का कहना है कि 24 जून को कुछ लोग झंडे लेकर उनके गांव में ओवैसी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए घुसे और रेप करके घटना का बदला लेने की धमकी दी। इसके अलावा गांव को बम से उड़ाने की भी धमकी देने की बात कही। फिलहाल महिलाओं ने इस घटना की शिकायत थाने में जाकर दर्ज करा दी है।

अल्लाह हो अकबर के नारे गूंजे: न्यूज़ 18 की खबर के मजुताबिक, धातकीडीह की रहने वाली ममता देवी ने थाने में 47 महिलाओं के हस्ताक्षर के साथ एफआईआर के लिए शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि चारपहिया गाड़ियों से आए करीब दो दर्जन लोगों ने महिलाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की बात कहते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी। महिलाओं का आरोप है कि वह लोग गालियां देते हुए दुष्कर्म की धमकी दे रहे थे। साथ ही इन लोगों के वाहनों पर असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी का बैनर लगा था। चारपहिया सवार आफताब सिद्दीकी और ओवैसी जिंदाबाद और अल्लाह हो अकबर जैसे नारे भी लगा रहे थे।