रांची में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अब एक नई बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं। लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह पेरी आर्थराइटिस के शिकार हो गए हैं। पेरी आर्थराइटिस की वजह से लालू प्रसाद के घुटने और दाहिने कंधे में दर्द की शिकायत है। इससे कुछ दिन पहले ही उन्हें यूरिन में इंफेक्शन की शिकायत थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका बाहर का खाना बंद कर दिया था। इस दौरान सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी और हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवेनश्वर मेहता ने लालू प्रसाद से रिम्स पहुंचकर मुलाकात की। इसके अलावा मधुबनी सीट से राजद विधायक डॉ. फैयाज अहमद और लालू के करीबी भोला यादव भी मौजूद रहे।
बता दें कि लालू यादव इलाज के लिए रिम्स में भर्ती है। इस दौरान उनका इलाज कर रहे रिम्स के चिकित्सक डॉ डीके झा ने बताया कि लालू को पेरी आर्थराइटिस हो गया है। इसलिए उनकी फिजियोथरेपी कराने पर विचार हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लालू की सेहत खराब होने की वजह से वो काफी कमजोर हो गए हैं। उन्हें चलने फिरने में दिक्क्त महसूस होने लगी है। फिलहाल डॉक्टरों ने लालू को मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा खाने की इजाजत दी है।
अर्थराइटिस जोड़ों में होने वाली एक बीमारी है। इस बीमारी में जोड़ों में दर्द होता है साथ ही जोड़ों को घुमाने, मोड़ने और हिलाने में परेशानी होती है। विशेषज्ञों का मानना है कि सौ से भी अधिक किस्म के अर्थराइटिस होते हैं।
बता दें कि सीपीआई राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता व हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवेनश्वर मेहता ने शनिवार को लालू प्रसाद से रिम्स पहुंचकर मुलाकात की। इसके अलावा बिहार के मधुबनी सीट से राजद के विधायक डॉ. फैयाज अहमद और लालू के करीबी भोला यादव भी मौजूद थे। रिम्स पेइंग वार्ड से बाहर निकलकर विधायक फैयाज अहमद ने मीडिया को बताया कि लालू प्रसाद के साथ उनकी सेहत को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि लालू की तबीयत फिलहाल ठीक नहीं है। इसके बाद सीताराम येचुरी ने भी रिम्स से बाहर आकर कहा कि हम बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन का स्वागत करते है। उन्होंने कहा, वर्तमान सरकार में देश का माहौल खराब है।
रिम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है। यहां मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद के मुताबिक लालू प्रसाद क्रोनिक किडनी फेल्योर (स्टेज थ्री) से पीड़ित हैं। इसके अलावा वे प्रोस्टेट, हाइपर यूरीसिमिया, पेरियेनल इंफेक्शन, किडनी स्टोन, फैटी लीवर आदि से भी परेशान हैं। उन्हें लंबे समय से डायबिटीज है। लालू को प्रतिदिन इंसुलिन दी जा रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। बता दें कि कल ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका रांची हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। जिस कारण इस बार भी लालू यादव मकर संक्रांति के मौके पर जेल में ही रहेंगे।

