Giridih Violent Clashes: झारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। शुक्रवार को एक छोटे से विवाद के बाद कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, कई लोग भी घायल हुए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और जमीन पर सुरक्षाबल की भारी तैनाती है। बताया जा रहा है कि एक समुदाय होली जुलूस का विरोध कर रहा था, वो नहीं चाहता था कि जुलूस उनके इलाके से निकले। इसी बात को लेकर बवाल हुआ और हिंसक झड़प शुरू हो गई।
आखिर हुआ क्या था, क्यों झुलसा गिरिडीह?
बताया जा रहा है कि लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया, कम से कम तीन दुकानों को आग के हवाले किया और गाड़ियां भी फूंक दी गईं। पुलिस के मुताबिक किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है और स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है।
SP डॉ. बिमल ने इस घटना को लेकर विस्तार से बताया है। वे कहते हैं कि घोरथंबा ओपी क्षेत्र में दो पक्षों का विवाद सामने आया है… हम चिन्हित कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन पक्ष शामिल थे… चिंहित करने के बाद ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
हिंसा पर अधिकारियों ने क्या बताया?
उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने भी अहम जानकारी दी है। उनका कहना है कि होली समारोह के दौरान यहां कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की गई थी लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है… हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा यहां वाहनों को जलाया गया है… घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। वैसे हिंसा होली के दौरान लुधियाना में भी देखने को मिली, विस्तार से जानने के लिए यह खबर पढ़ें