एमपी के जबलपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान (आईआईटीडीएम) का 22 वर्षीय छात्र मोबाइल पर बात करते हुए कथित तौर पर हॉस्टल की इमारत से नीचे आ गिरा। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वह मोबाइल पर बात करते हुए रेलिंग के सहारे खड़ा था। संतुलन बिगड़ने से गिर गया।
झारखंड का रहने वाला था छात्र : डूमना पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद पटेल के मुताबिक सचिन केसरी (22) झारखंड का रहने वाला था और यहां संस्थान में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह गुरुवार रात आठ बजे हॉस्टल संख्या तीन की इमारत से मोबाइल फोन पर बात करते हुए नीचे आ गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
रेलिंग पर संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा: पुलिस ने बताया कि छात्र को सिर और दाएं हाथ में गंभीर चोटें लगी थीं। यहां एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। फॉरेंसिक दल मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संतुलन बिगड़ने से वह रेलिंग से नीचे गिर गया।
बात करने में मशगूल था, जगह का ध्यान नहीं रहा : मोबाइल पर बात करते वक्त अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि वह कहां खड़े हैं। इसकी वजह से हादसे के शिकार हो जाते हैं। आईआईटीडीएम की घटना में भी यही हुआ। पुलिस का कहना है कि छात्र छत पर रेलिंग के सहारे खड़ा था। उसे इसका ध्यान नहीं था कि रेलिंग पर संतुलन बिगड़ने पर वह गिर सकता है।