झारखंड में विपक्ष के सांसदों और विधायकों समेत 9,284 से भी ज्यादा लोगों को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। यह कार्रवाई झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) और कांग्रेस समेत कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान की गई। विपक्षी दलों ने राज्य की बीजेपी सरकार के उस फैसले के खिलाफ बंद बुलाया, जिसमें 30 साल से अधिक समय तक झारखंड में रहने वाले को ही राज्य का नागरिक माना जाएगा। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन में एक थाना इंचार्ज घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “झामुमो द्वारा बुलाए गए झारखंड बंद के दौरान कई जगहों पर उपद्रवियों को हिरासत में लिया और कुल 9284 बंद समर्थकों को हिरासत में लिया गया और देर शाम उन्हें रिहा कर दिया गया।” उन्होंने बताया कि बंद समर्थकों ने बोकारो के नवाडीह पुलिस थाना इंचार्ज रामचंद्र राम को घायल कर दिया। वह भीड़ को नियंत्रित करने में घायल हो गये।
Read Also: तमिलनाडु चुनाव: ईरानी ने कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन को बताया अपवित्र
जेएमएम सांसद विजय कुमार हंसडा, एमएलए रविंद्र नाथ महतो, स्टीफेन मर्नाडी, शशिभूषण समद, अनिल मुरमु, जगरनाथ महतो, जय प्रकाश, देवेंद्र महतो, दशरथ गगरई और अरुप चैटर्जी समेत कई जेएमएम नेताओं को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कई नेताओं से लिखित में लिया है कि वे हिंसा में शामिल नहीं होंगे।
Read Also: पनामा पेपर्स में आया पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक के संबंधियों का नाम
रांची और धनबाद के बाद सर्वाधिक गिरफ्तारियां जमशेदपुर और गिरिडीह में हुईं। अधिकतर गिरफ्तारियां तब की गईं जब प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए और उत्पात मचाने लगे। जमशेदपुर के मांगो इलाके में प्रदर्शनाकारियों द्वारा एक ट्रक पर बम फेंके जाने से 3 लोग घायल हो गए। बोकारो में भी एक ट्रक को आग लगा दी गई जबकि सराईकेला खर्सवान जिले में एक ट्रेन को रोक दिया गया। इस सब के दौरान पुलिस ने कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी।
Read Also: जाम से बेहाल हुई दिल्ली, प्रतिबंध के खिलाफ सड़क पर उतरे डीजल टैक्सी चालक
जेएमएम के जनरल सेक्रेटरी सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि शिबु सोरेन और हेमंत सोरेन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हालांकि पूरे राज्य में किलेबंदी कर दी गई लेकिन इसके बावजूद ढेरों लोगों ने सड़क पर उतर कर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।” वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा, “यह बंद पूरी तरह से फेल रहा है। कई जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं और स्थानीय यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। हालांकि कई इलाकों में दंगों के चलते कामबंदी भी देखने को मिली।”