Jharkhand Assembly: झारखंड के बोरियो थाना क्षेत्र (Borio police station in Jharkhand) के साहिबगंज में कथित तौर पर अपनी पत्नी के शव के कई टुकड़े करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बता दें कि सोमवार (19 दिसंबर) को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने झारखंड विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
Jharkhand- सीएम सोरेन को दो शब्द बोलने आ रही है शर्म:
सदन में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा, “पहाड़िया जनजाति की युवती रुबिका पहाड़िन को इस्लाम क़बूल करने से मना करने पर लव जिहादियों ने पचास टुकड़े कर फेंक दिया। पर हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) को इसकी निंदा करने या संवेदना के दो शब्द कहने में भी शर्म आ रही है। जो अपने समाज का नहीं वो किसी का नहीं।”
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में शोक प्रस्ताव के दौरान साहिबगंज हत्याकांड (Sahibganj Murder Case) को लेकर विधायक विरंची नारायण ने निंदा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाए। वहीं विपक्ष के हमलावर होने पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताते हुए कहा कि लाश पर राजनीति अच्छी बात नहीं है। जिसके बाद सदन में मौजूद बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
विधानसभा में विपक्षी दल के हंगामे को देखते हुए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्थगित रहेगी।
वहीं भाजपा झारंखड (Jharkhand BJP) ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा, “साहिबगंज के रुबिका पहाड़िया की दिलदार अंसारी के द्वारा की गयी नृशंस हत्या और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ आज विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया।”
क्या है मामला:
साहेबगंज के एसपी (Sahebganj SP) के मुताबिक, “आदिवासी समुदाय की एक 22 वर्षीय महिला के शरीर के 18 टुकड़े मिले हैं। शरीर के कुछ हिस्से अभी भी गायब हैं और उनकी तलाश जारी है। उनके पति दिलदार अंसारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी।