यूपी के नोएडा स्थित जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। ऐसी सूचना मिल रही है कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है और शेष 10 प्रतिशत कार्य आगामी 15 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए जल्दी ही इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। ऐसा अनुमान है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह या नवंबर में इसके चालू होने की संभावना है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर समय मांगा गया है। जानकारी के अनुसार समय मिलने ही उद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी। दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर भेजा गया है।

एयरपोर्ट में बनेंगे 6 रनवे

एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एयरो ब्रिज और एटीसी के निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है। बचे हुए कार्य को दीपावली से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कार्य में जुटी है। इसके साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है उद्घाटन के समय पीएम मोदी और सीएम योगी नोएडा में फिल्म सिटी समेत कई और विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- पृथ्वीराज चौहान के किले में पहुंची भारी क्षति, दिल्ली सरकार और एएसआई ने समय रहते नहीं उठाए उचित कदम

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छह रहने बनने वाला है। इन सभी रनवे के दोनों तरफ एक-एक कार्गो रनवे बनाए जाने हैं। इस एयरपोर्ट की योजना ऐसी है कि प्रथम फेज के अनुसार रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो हब बनकर तैयार है। वहीं क्षमता की बात करें तो प्रतिवर्ष 1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों की है। वहीं दूसरे फेज में 2031 तक एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी और इसे 3 करोड़ जबकि 2036 तक इसे 5 करोड़ करने की है। यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने वाला है। इसके विस्तार को ध्यान में रखते हुए 1365 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की जा चुकी है। जबकि 2053 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत की जा रही है।