Bihar News: बिहार सरकार नया विमान खरीदने की तैयारी कर रही है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 12 सीटों वाला प्लेन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2023 में जेट इंजन का 10 प्लस 2 सीटर विमान खरीदने की योजना पर मुहर लगा चुके हैं। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री बनने के सपनों को पूरा कर रहे हैं।
Tejaswhi Yadav को गिफ्ट करने के लिए
BJP नेता सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा, “250 करोड़ के जेट विमान का उपयोग बिहार में नहीं होगा क्योंकि कुछ ही रनवे हैं जहां जेट उतर सके। 2024 में उनकी PM बनने की इच्छा जो पूरी नहीं होगी, उसके लिए देश में घूमने के लिए ये खर्च हो रहा है। क्या ये तेजस्वी यादव (Tejaswhi Yadav) को गिफ्ट करने के लिए खरीदा जा रहा है?”
सुशील मोदी ने कहा कि हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है। अब राज्य सरकारें उन्हें नहीं खरीदती हैं, बल्कि उन्हें पट्टे पर लेती हैं। तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर लाए गए।” उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए देश भर में जाने के लिए जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा।
बिहार के वित्त मंत्री ने BJP के आरोपों पर किया पलटवार
वहीं, सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, “आप समझ सकते हैं कि भाजपा की किस तरह की मानसिकता है। उन्हें लगा कि इसकी जरूरत है लेकिन आज जब यह हो रहा है तो उन्हें लगता है कि यह दबाव में किया गया है। हिम्मत होती तो मान लेते कि पहले कहा करते थे।”
गौरतलब है कि मंगलवार (27 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में नीतीश कुमार के 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गई जिसमें जेट और हेलिकॉप्टर की खरीद का फैसला शामिल है।