उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकास खंड के घेस गांव के समीप एक जीप के खड्डे में गिर जाने से उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों के मारे जाने की आशंका है । पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस और प्रशासन का दल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। घटना का विस्तृत विवरण अभी पता नहीं चला है ।
टैंकर और जीप के बीच हुई भिडंतः वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजियासर के पास रविवार को टैंकर और जीप की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार जीप में सवार लोग गोलूवाला से पुनरासर हनुमान मंदिर जा रहे थे। राजियासर के पास जीप सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। घायलों को सूरतगढ़ भर्ती करवाया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।
National Hindi News, 13 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कार ने ट्रक को मारी टक्करः गुजरात के अहमदाबाद जिले के तगाड़ी गांव के पास शनिवार (12 अक्टूबर) तड़के एक खड़े ट्रक में कार के टकराने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। धंधुका पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार सूरत से सारंगपुर जा रही थी, जो कि बोटाद जिले का एक तीर्थ स्थल है। कार ने आज तड़के धंधुका-बरवाला रोड पर एक ट्रक को टक्कर मार दी।
दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौतः उन्होंने बताया, ‘‘इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।