Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में शामिल होने की अटकलों के बीच, जनता दल (यूनाइटेड) कार्यकर्ताओं ने जेडीयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में निशांत कुमार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।
पिछले कई माह से सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में आने की चर्चा हो रही है,लेकिन अब माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर विराम लग सकता है। क्योंकि, आज सियासी गलियारे से एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर निशांत कुमार की है। इसमें लिखा है ‘निशांत संवाद’। दूसरी पोस्ट में लिखा है- ‘कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़ें निशांत’।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निशांत कुमार रविवार को आर ब्लॉक के पास नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने जा रहे हैं। इसके लिए जदयू कार्यालय के सामने पोस्टर लगाए गए हैं। इसके जरिए बताया गया है कि नीतीश सरकार की ओर से राज्य में चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर निशांत कुमार रविवार को परिचर्चा करेंगे। इस पोस्टर में निशांत कुमार की बड़ी तस्वीर के साथ कई जदयू नेताओं की तस्वीर भी लगी है।
बिहार के 65 लाख वोटर्स के बारे में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या जवाब दिया?
दूसरे पोस्टर में कार्यकर्ताओं ने यह मांग रखी
जदयू कार्यालय के सामने जो दूसरा पोस्टर है वो भी खूब वायरल हो रहा है। यह पोस्टर जदयू कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। इसमें भी निशांत कुमार की बड़ी तस्वीर लगी है। इसमें लिखा है कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत।
जदयू कार्यालय के सामने मौजूद एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि हम सब के चहेते इंजीनियर निशांत कुमार आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें। बिहार को उनकी जरूरत है। वह बिहार के विकास में एक नया अध्याय लिखने के लिए सक्षम हैं।
हालांकि, निशांत के राजनीति में अटकलों के बीच अभी तक नीतीश के बेटे ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फिर भी इन पोस्टरों ने उनके राजनीतिक सफर की चर्चा तेज कर दी है। निशांत कुमार पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका उद्देश्य अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनवाना है। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए से भी अपील की थी कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित किया जाए।