बिहार की सियासत में इन दिनों जबर्दस्त उथल-पुथल चल रही है। अब जनता दल (यूनाइटेड) के एक विधायक ने नीतीश कुमार को बड़ा झटका दे दिया है। बरहरिया क्षेत्र से विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को इस्तीफा देते हुए उन्होंने सरकार पर उनकी आवाज नहीं सुने जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए।
क्या बोले इस्तीफा देने वाले विधायक
श्याम बहादुर ने कहा, ‘मैंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि सीवान जिला प्रशासन और पटना में बैठे सरकार के उच्च पदाधिकारी मेरी वाजिब शिकायतें भी नहीं सुनते हैं। ज्यादा दर्दनाक बात यह है कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ काम कर रही है जो सरकारी जमीन की माफियाओं को नीलामी का विरोध कर रहे हैं।’ उन्होंने नीतीश कुमार के सुशासन को बहु-प्रचारित करार देते हुए कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया है।
जेडीयू प्रदेशाध्यक्ष ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
विधायक के इस्तीफा देने और अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाने पर लेने के चलते जेडीयू बचाव की मुद्रा में आ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि श्याम बहादुर सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनकी चिंता वाजिब होगी। पार्टी इस संबंध में जरूरी कदम उठाएगी।
बिहार की सियासत में जबर्दस्त हलचल
बिहार में इन दिनों लगभग हर पार्टी में हलचल मची हुई है। जेडीयू विधायक ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया तो आरजेडी में तेज प्रताप के रुख के चलते लालू परिवार मुश्किलों में दिख रहा है। वहीं सीट शेयरिंग के मसले पर नाराज होकर राष्ट्रीय लोक सत्ता पार्टी के उपेंद्र कुशवाह ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया है।