Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज दिव्यांग अधिकार सम्मेलन को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के 11 साल और नीतीश कुमार की सरकार के 20 साल हो गए, लेकिन उन्होंने कभी भी दिव्यांगों के मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की या हल करने की कोशिश नहीं की।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आप सब लोगों को बताना चाहते हैं कि दिव्यांग प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल बिहार की पार्टी, सबसे पहले अगर दिव्यांग प्रकोष्ठ का अगर गठन किया गया तो वह आरजेडी के लालू यादव ने ही किया है। डबल इंजन सरकार के 11 साल और नीतीश कुमार की सरकार के 20 साल हो गए और आज तक दिव्यांगों के लिए ना तो कोई संवाद किया और ना ही उनकी समस्याओं को दूर किया। समय-समय पर आपका संगठन जो है मांग करता रहा है लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान और गंभीरता नहीं दिखाई है। हम सरकार के लिए चंद शब्द बोलेंगे। वही चार लाइनें नीतीश कुमार के 20 साल का शासन रहा है। ‘सरकार खटारा, सिस्टम नाकारा; मुख्यमंत्री है थका हारा, दिव्यांग फिर रहा मारा मारा’।
नीतीश सरकार को तेजस्वी ने बताया ‘खटारा गाड़ी’
रसोइयों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव इससे पहले रसोइयों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल खाना बनाने वाले रसोइया भाइयों-बहनों के आंदोलन में पहुंच उनकी मांगों का समर्थन किया व उनकी मांगे पूर्ण हो यह हम सुनिश्चित करेंगे। अफसोस है कि रसोइया भाइयों-बहनों को प्रतिमाह केवल 1650 रुपए मिलते है यानि केवल और केवल 53 रुपये प्रतिदिन मिलते है जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी अत्यधिक कम है।’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘यह है नीतीश-भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली रसोइयों के साथ नाइंसाफी व अन्याय करने वाली डबल इंजन सरकार की हकीकत। हमारी सरकार बनने पर रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा, भविष्य निधि बीमा होगा, इलाज के लिए कार्ड सहित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट की अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा।’ राजभवन में हुआ नीतीश-तेजस्वी का आमना-सामना