Kailash Mahto Shot Dead: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो की गुरुवार देर रात बिहार के कटिहार जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, घटना कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र की है, जहां महतो को चार से पांच राउंड गोलियां मारी गईं। बताया जाता है कि दो अपराधी बाइक से अचानक कृषि फार्म चौक के पास पहुंचे और जेडीयू नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई।

कटिहार के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, ‘हमने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। करीब 4-5 राउंड फायरिंग की गई। आगे की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही दी जा सकती है।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा साफ कितनी गोली मारी गईं

बताया जाता है कि जेडीयू नेता कैलाश महतो के ऊपर कई राउंड गोलियां चलाई गईं। जिसमें दो से तीन गोली उनको लगी है। एक गोली बीच गले में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर हावई फायर करते हुए फरार हो गए। इधर स्थानीय लोगों ने तुरंत ही कैलाश महतो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रंजीत कुमार ने बताया, ‘लहूलुहान हालत में कैलाश महतो को अस्पताल लाया गया था। उनके हार्ट के नीचे दो गोली लगने के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कितनी गोली मारी गईं।

घटना की जानकारी मिलते बरारी थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। मौके पर एसडीपीओ ओम प्रकाश, कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल में जुट गई।

हमलावरों की जल्द हो गिरफ्तारी

JDU के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि मोहमद इलियास, जिला परिषद सदस्य गुणसागर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मशकुर आलम आदि लोगों ने बताया कि अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर हाल में ही पुलिस अधीक्षक सहित उच्च स्तरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था। महतो की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार अस्पताल भेज दिया गया है। कटिहार पुलिस ने बताया महतो की हत्या आपसी रंजिश में की गई है। महतो 70 साल के थे।

महतो की हत्या को लेकर विधायक विजय सिंह, सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने डीएम व एसपी से बात की है। उन्होंने बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।