राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज की फंडिंग को लेकर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है। पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशांत किशोर ने बताया कि उनकी पार्टी में पैसा कहां से आता है। उन्होंने पार्टी के फंडिंग सोर्स के बारे में बताने के साथ ही खर्च का भी हिसाब-किताब दिया। प्रशांत ने कहा कि उन्होंने 2 घंटे की सलाह के लिए 11 करोड़ रुपये लिए। यह बिहार के एक लड़के की ताकत है।
प्रशांत ने दावा किया कि वह एक सलाह के लिए 11 करोड़ रुपये तक चार्ज कर चुके हैं। पीके ने उदाहरण देते हुए कहा कि नवयुगा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी ने उनसे मात्र दो घंटे की सलाह ली थी, जिसके लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। पीके ने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी को दान देने वाली कंपनियां फर्जी थीं। प्रशांत किशोर ने बताया कि पिछले तीन साल में उन्होंने अलग-अलग कंपनियों और राजनीतिक पार्टियों को सलाह देने के एवज में कुल 241 करोड़ रुपए फीस ली है। इस पर 30 करोड़ रुपए जीएसटी और 20 करोड़ रुपए आयकर चुकाया है। उन्होंने कहा, “यह मेरी इंटीग्रिटी है, मैं चोरी नहीं करता हूं। मैं मंच पर जो कहता हूं वही करता हूं।
सरस्वती की कृपा से मेरे पास लक्ष्मी आती है- पीके
प्रशांत किशोर ने बताया कि कैसे सरस्वती की कृपा से उनके पास लक्ष्मी आती है। पीके ने कहा, “मुझे नेता मत कहिए, बाकी नेताओं की तरह मत समझिए, मैं नेता नहीं हूं और बिहार कमाने नहीं आया हूं बल्कि खून-पसीना बहाने आया हूं, सेवा करने आया हूं। राजनीतिक विश्लेषक ने कहा, ‘लोग पूछते है की प्रशांत किशोर के पास कैसे पैसा आता है। बिहार के सब नेताओं को पीके चोर नजर आता है। आज मैं बताऊंगा कि जन सुराज का पैसा कैसे आता है।’ उन्होंने कहा, “पैसा सरस्वती से आता है। रणनीतिकार के तौर पर मैं जो सलाह देता हूं, उसकी फीस लेता हूं। इसके अलावा लोगों से भी पैसा मांगना शुरू किया है।”
पढ़ें- प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
अपने व्यक्तिगत पैसे से 98 करोड़ रुपये की राशि जन सुराज को दान की
प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत पैसे से 98 करोड़ रुपये की बड़ी राशि दान की है जिसका इस्तेमाल जन सुराज के कार्यों में किया जा रहा है। पीके ने कहा कि उन्होंने यह खुलासा उन लोगों के जवाब में किया है जो लगातार उनकी कमाई को लेकर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने दोहराया कि उनका उद्देश्य बिहार से पैसा कमाना नहीं बल्कि राज्य के सुधार के लिए काम करना है, जिसके लिए वह अपना सारा पैसा खर्च कर देंगे।
पीके के अशोक चौधरी पर आरोप
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर प्रशांत किशोर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अशोक चौधरी ने अपनी बेटी शांभवी चौधरी की सगाई के बाद 200 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति बनाई है। उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने आठ महीनों में 20 हजार करोड़ रुपये की निविदाओं में 5% कमीशन लिया है और भुगतान के लिए अलग से 0.5% कमीशन लिया गया है।
प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी है कि अगर अशोक चौधरी उनकी मांगें नहीं मानते तो वह उनके 500 करोड़ रुपये की दूसरी काली कमाई का कच्चा चिट्ठा सार्वजनिक करेंगे। वहीं, अशोक चौधरी ने इन आरोपों को झूठा और भ्रामक बताया है। उन्होंने प्रशांत किशोर को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि उनकी बेटी शांभवी चौधरी की संपत्ति वैधानिक है और चुनावी शपथ पत्र में इसका उल्लेख है ।
पढ़ें- सम्राट चौधरी को तुरंंत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाए- पीके