जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में कश्मीरी पंडित विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी सुरक्षा की अपील की है। वहीं अब मृतक राहुल की पत्नी ने कहा है कि वह खुद अपने पति के हत्यारों से बदला ले लेंगी।
मृतक राहुल भट्ट की पत्नी मीनाक्षी भट्ट ने समाचार चैनल न्यूज़ 24 से बातचीत के दौरान कहा, “जो सरकार ने मुझे नौकरी देने का वादा किया है और मेरी बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया है वह सरकार को करना ही चाहिए। क्योंकि सरकार की वजह से ही मेरे पति की मृत्यु हुई है। जब उन्होंने गुहार लगाई कि उनका ट्रांसफर कहीं और कर दिया जाए, तब ऐसा नहीं किया गया। उनके ऑफिस में एक भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था।”
मीनाक्षी भट्ट ने कहा, “मेरे पति की हत्या के लिए साजिश रची गई। वह कभी डीसी ऑफिस जाता था, कभी कहीं और रहता था। किसी को भी पता नहीं रहता था कि वह कहां पर बैठा है। मुझे लगता है कि किसी ने फोन करके बताया होगा कि आज यहां पर बैठा हुआ है। मैं खुद एक बार उसके ऑफिस गई थी और नहीं जान पाई थी कि राहुल भट्ट कहां बैठा है?”
मीनाक्षी भट्ट ने आगे कहा, “जब तक मेरे पति के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलती, तब तक मैं शांत नहीं बैठूंगी। मुझे अगर सड़कों पर उतरना पड़ा तो मैं सड़कों पर उतरूंगी। मुझे गोली दे दो, मैं खुद हत्यारों को ढूंढ लूंगी और उन्हें मार दूंगी।”
गुरुवार को आतंकवादियों ने तहसीलदार कार्यालय में घुसकर राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल भट्ट कश्मीरी पंडित थे और बडगाम के चाडूरा में तैनात थे। हालांकि दावा किया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने राहुल भट्ट के हत्यारों को ढेर कर दिया है।