जम्मू-कश्मीर के बडगाम में गुरुवार (2 जून, 2022) को आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाकर गोली चला दी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई है और एक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

यह घटना बडगाम के मगरेपोरा गांव और चदूरा इलाके की है, जहां प्रवासी नागरिकों को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों ने गोली चला दी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

बता दें कि पिछले महीने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद से समुदाय के लोग टारगेट किलिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कुछ घंटे पहले ही कुलगाम में एक बैंक मैनेजर की एक आतंकी ने हत्या कर दी। विजय कुमार राजस्थान के मूल निवासी थे, जो इलक्वाई देहाती बैंक में मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे।

इससे पहले, एक हिंदू शिक्षक रजनी बाला की कुलगाम में ही एक स्कूल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, एक नागरिक, फारूक अहमद शेख बुधवार शाम अपने घर के अंदर एक लक्षित आतंकवादी हमले में घायल हो गया था।

आतंकवादियों ने बैंक परिसर के अंदर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी, यह एक मई से घाटी में 8वीं लक्षित हत्या और एक गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की तीसरी हत्या है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने कश्मीर की स्थिति को लेकर बीजेपी पर हमला किया है और इन हत्याओं में तेजी के लिए स्थानीय प्रशासन से जवाब मांगा है।

वहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने टारगेट किलिंग और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की। शाह कल एक बैठक कर जम्मू-कश्मीर के हालातों की समीक्षा करेंगे, जिसमें गवर्नर मनोज सिन्हा भी शामिल होंगे.। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इन घटनाओं की आलोचना की है और उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह उसकी गंदी साजिश है।